लॉरेंस बिश्नोई के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, गुजरात सरकार ने जांच के दिए आदेश

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लॉरेंस कथित रूप से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। मौजूदा समय में लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। इससे पहले वह एक निजी चैनल को जेल से इंटरव्यू देने के बाद सुर्खियों में आया था। इस मामले की जांच पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा गठित टीम कर रही है।

गुजरात के गृह मंत्री ने दिया जांच का आदेश

गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा पाकिस्तानी डॉन भट्टी को वीडियो कॉल करने के कथित नए वायरल वीडियो पर गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा, ” इसकी जांच की जाएगी कि यह पुराना वीडियो है या नया। यह कहां से लीक हुआ? राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इसकी जांच का आदेश दिया है।”

मूसेवाला हत्याकांड में आया नाम

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ चुका है। कनाडा में बैठे उसके साथी गोल्डी बराड़ ने 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव के नजदीक ताबड़तोड़ गोलियां से भूनकर मूसेवाला की हत्या करवाई थी।

सलमान खान को भी दे चुका धमकी

साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। काले हिरण के शिकार मामले की वजह से वह सलमान खान से नाराज है।

22 फरवरी 1992 को पंजाब के फाजिल्का में जन्मा लॉरेंस बिश्नोई जेल से अपने अपराध का साम्राज्य चलाता है। चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय से उसने पढ़ाई की है। छात्र संघ चुनाव के बाद वह अपराध की दुनिया में उतरा। पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में उसके गैंग का आतंकी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker