गर्मियों में इस तरह बनाए वाटरमेलन मोजितो 

सामग्री (Ingredients)

तरबूज
पुदीना की पत्तियां
काला नमक
नींबू का रस
बर्फ के टुकड़े
पिसी चीनी (जरूरत के अनुसार)

विधि (Recipe)

– सबसे पहले एक ग्लास में तरबूज के पीस काटकर डाल लें और उन्हें अच्छे से क्रश कर लें।
– अब पुदीना की पत्तियां, काला नमकर और नींबू का रस डालें और इन्हें भी तरबूज के साथ अच्छे से क्रश कर लें।
– मीठे की कमी लग रही है तो पिसी चीनी डाल सकते हैं।
– अब एक सर्विंग ग्लास में बर्फ के टुकड़े डालें और साथ ही तरबूज का बना मिश्रण डालें।
– इसके बाद आप सादा पानी डाल सकते हैं या फिर सोडा वॉटर भी डाल सकते हैं।
– तरबूज की स्लाइस के साथ गार्निश करें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker