उत्तराखंड में पिक-अप के गहरी खाई में गिरने से तीन यात्रियों की मौत, 20 के करीब लोग घायल

उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पिक-अप के गहरी खाई में गिरने से तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 20 के करीब लोग घायल हुए हैं। घायलों को रेस्क्यू पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात 12:30 बजे बेतालघाट महोत्सव से खरीददारी कर करीब 30 लोग पिक-अप गाड़ी से अपने घर को लौट रहे थे।  पिक-अप रातीघाट बेतालघाट रूट पर हरचनौली के समीप पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा।

सूचना मिलते ही बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। हादसे में दो लोग उमेद सिंह पुत्र टीका सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी नैनीचैक तथा मीनाक्षी बोहरा पुत्री भागवत सिंह उम्र 15 निवासी खैराली बुगा की मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं चार लोग बबीता कठायत पुत्री पृथ्वी पाल उम्र 12 वर्ष निवासी ऊंचाकोट , कंचन कठायत पुत्री पृथ्वी पाल सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम ऊंचाकोट,  दीपा पत्नी वीरेंद्र उम्र 24 वर्ष निवासी बर्धो, पना देवी पुत्री पृथ्वी पाल सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम ऊंचाकोट गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिनमें सभी घायलों का रेस्क्यू कर समुदियाक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट पहुचाया गया। जिसके बाद गंभीर रूप से लोगो को निजी वाहन के माध्यम से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, जानकारी के अनुसार एक घायल की हलद्वानी सुशील तिवारी इलाज के दौरान मौत हो गयी। 

बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि हादसे में लोगों की मौत हो गई और यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें निजी वाहन से समुदियाक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। जिसमे में वाहन सवार अन्य लोग सुरक्षित है।

वही बताते चले कि अभी 3 माह पूर्व भी एक पिकउप ऊँचाकोट के पास अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी थी जिसमें सवार चालक समेत 9 लोगो की मौत हो गयी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker