राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप में 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, जानिए…

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें लीग मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन के बड़े अंतर से मात दी। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली जीत रही। इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान राशिद खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इतिहास रच दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20I में पहली जीत दर्ज करने में कप्तान राशिद खान ने घातक गेंदबाजी की। मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मैच के दौरान राशिद ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए और टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे बेस्ट बॉलिंग करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

राशिद खान ने तोड़ा विटोरी का रिकॉर्ड

राशिद ने न्यूजीलैंड के ही पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा। न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिनर ने टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण, 2007 में भारत के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट लिए थे। अब इस लिस्ट में राशिद खान का नाम टॉप पर दर्ज हो गया है।

टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

  • 4/17 – राशिद खान बनाम न्यूजीलैंड, 2024*
  • 4/20 – डेनियल विटोरी बनाम भारत, 2007
  • 4/20 – जीशान मकसूद बनाम पीएनजी, 2021

टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में 4 विकेट लेने वाले दो गेंदबाज

  • उमर गुल (4/25) और शाहिद अफरीदी (4/19) बनाम स्कॉटलैंड, 2007
  • मुजीब रहमान (5/20) और राशिद खान (4/9) बनाम स्कॉटलैंड, 2021
  • फजलहक फारूकी (4/17) और राशिद खान (4/17) बनाम न्यूजीलैंड, 2024*

न्यूजीलैंड के लिए खड़ी हुईं मुश्किलें

बता दें कि अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले मैच में युगांडा को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में भी बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। इस हार से न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसका नेट रन कमजोर हो गया है। सुपर-8 में जगह बनाने के लिए उसे उम्दा प्रदर्शन करना होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker