यूपी के आगरा में कमरे के अंदर दो महिलाओं के शव हुए बरामद, कई दिनों से बदबू आने के कारण हुआ खुलासा
यूपी के आगरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में कई दिनों से बदबू आ रही थी। मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गई। कमरे के अंदर इतनी बदबू आ रही थी कि पुलिस को अपनी नाक बंद करनी पड़ गई। कमरे के अंदर से जो मिला उसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस को यहां से दो महिलाओं के शव बरामद हुए हैं।
शाहगंज थाना क्षेत्र का एक मकान कई दिनों से बंद था। मकान से दुर्गंध आ रही थी। आसपास के लोगों ने दुर्गंध की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई। कमरे के अंदर दो महिलाओं के शव मिले जो काफी गल चुके थे। पुलिस की माने तो शव तीन से चार दिन पुराने हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि महिलाएं मकान के ऊपरी मंजिल पर रहती थी। हालांकि पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।