यूपी के इस जिले में तेज धमाके के साथ फटी सड़क, 6 इंच तक ऊपर उठ गई रोड, पढ़ें पूरी खबर…
इन दिनों पड़ रही भीषण गमी के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त हो रखा है। गर्मी के चलते जगह-जगह आग की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। गर्मी को लेकर यूपी के संभल से जो मामला सामने आया है उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसे इस पर विश्वास नहीं हुआ। दुकान में लगे सीसीटीवी में जब घटना कैद हुई तो लोगों को यकीन हुआ। दरअसल तापमान बढ़ने से संभल जिले के अनूप शहर गवां मार्ग पर तेज धमाका हुआ और उसके सड़क फट गई।
धमाके के बाद सड़क छह इंच तक ऊपर उठ गई। कई जगहों पर दरारें भी आई हैं। सड़क में आई दरार को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि एक बाइक सवार बेकाबू होकर गिर गया था। सड़क में दरार की सूचना पर यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नगर पंचायत गवां में शनिवार को अनूप शहर गवां मार्ग पर जुगल किशोर पीजी कालेज के समीप चार पहले सड़क निर्माण कराया गया था। रविवार को उच्च तापमान की वजह से सड़क में अनाचक अचानक दरार पड़ गई। उस समय एक बाइक सवार गुजर रहा था।
उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। गनीमत रही की उसके चोट नहीं आई। सड़क देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सड़क में दरार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं। लोग क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। जेई अमित कुमार ने बताया कि गैस या उच्च तापमान की वजह से सड़क में दरार पड़ने की संभावना है। कुछ सड़क निर्माण में रही कमी की वजह भी हो सकती है। मामले की जांच की जा रही है।
क्या कहते हैं क्षेत्रीय लोग
गर्मी के वजह से तेज धमाके के बाद फटी सड़क को लेकर क्षेत्रीय लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि जैसे ही घटना की आवाज हुई, वैसे धुंआ निकला और फिर सड़क फट गई। लोगों की मों तो गर्मी की वजह से तापमान बढ़ा है जिस वजह से ये हादसा हुआ।