मोटोरोला ने कल अपना नया स्मार्टफोन Moto G04s भारत में करेगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने पुष्टि कर दी है कि Moto G04s भारत में 30 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही इस हैंडसेट के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कुछ खास फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं।

आपको बता दें कि स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट के ज्यादातर फीचर्स ग्लोबल वेरिएंट के ही समान है।इसके अलावा ये बात भी सामने आई हैं कि Moto G04s, Moto G04 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे फरवरी में भारत में पेश किया गया था। आइये इसकी कीमत और अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं।

भारत में Moto G04s की कीमत

  • कीमत की बात करें तो Moto G04 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये हो सकती है।
  • ये डिवाइस Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रोसाइट अब लाइव कर दी है।

Moto G04s के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले- Moto G04s फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.6 इंच का 90Hz डिस्प्ले भी होगा।
  • प्रोससेर- मोटोरोला के इस फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 4GB RAM, 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज, Android 14 और Dolby Atmos साउंड सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है।
  • बैटरी- हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
  • कैमरा- इसमें एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल AI 50MP का रियर कैमरा यूनिट भी होगा,जिसे पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker