ग्रापए संस्थापक को दी गई श्रद्धाजंलि

भरुआ सुमेरपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व.बाबू बालेश्वर लाल को 37वीं पुण्यतिथि पर संगठन के सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया।

कस्बे के एक होटल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए ग्रापए के मंडल उपाध्यक्ष मुनीर खान ने कहा कि उन्होंने ग्रापए की स्थापना करके ग्रामीण पत्रकारों को एक मजबूत स्तंभ दिया है। जिसके बैनर तले वह अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला महासचिव नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह शासन से मान्यता प्राप्त संगठन है। इस संगठन की पहचान पूरे प्रदेश में है। श्रद्धांजलि सभा में संतोष चक्रवर्ती, रामलखन सिंह,रमेश सिंह सरदार, जितेंद्र पंडित, रविशंकर वर्मा, हिमांशु गुप्ता, सुनील प्रजापति, महेश गुप्ता दीपू सहित अन्य मीडिया कर्मी मौजूद रहे।इस मौके पर सर्वसम्मति से रामलखन सिंह को तहसील महासचिव व हिमांशु गुप्ता को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया।सभी ने इनका जोरदार स्वागत किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker