IPL के बाद कान्स में प्रीति जिंटा ने मचाया तहलका, फैंस ने दिया रिएक्शन…
प्रीति जिंटा को फिल्मी पर्दे पर अपना कमबैक करने में अभी थोड़ा समय है, लेकिन सोशल मीडिया पर तो वह अपने खूबसूरत अंदाज से आग लगा रही हैं। आईपीएल 2024 में कुछ समय पहले जब एक्ट्रेस व्हाइट सूट और रेड दुपट्टा ओढे आई थीं, तो फैंस को उनकी फिल्म ‘वीर-जारा’ याद आ गयी थी।
प्रीति जिंटा को फिल्मी पर्दे पर अपना कमबैक करने में अभी थोड़ा समय है, लेकिन सोशल मीडिया पर तो वह अपने खूबसूरत अंदाज से आग लगा रही हैं। आईपीएल 2024 में कुछ समय पहले जब एक्ट्रेस व्हाइट सूट और रेड दुपट्टा ओढे आई थीं, तो फैंस को उनकी फिल्म ‘वीर-जारा’ याद आ गयी थी।
सफेद शिमरी गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा की हाल ही में एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह शिमरी व्हाइट गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं। प्रीति बस अब से कुछ ही समय कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक करते हुए नजर आएंगी, लेकिन उससे पहले उनके फैन क्लब ने फ्रांस के रिवर साइड पर फोटोशूट करवाते हुए एक्ट्रेस की एक बेहद ही प्यारी वीडियो शेयर की है।
उनके इस गाउन में स्लीव्स में व्हाइट रंग के बाऊ लगे हुए हैं। उन्होंने मेकअप से लेकर ज्वेलरी तक बिल्कुल मिनिमल लुक रखता है। कान्स के रेड कारपेट पर चलने से पहले प्रीति के लुक की एक झलक देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस के रेड कारपेट पर वॉक करने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
प्रीति जिंटा के कान्स लुक पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक्ट्रेस के इस स्टाइलिश लुक को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “आप बहुत ही गॉर्जियस लग रहे हो”। दूसरे यूजर ने लिखा, “व्हाइट रंग आप पर बहुत ज्यादा सूट होता है”। अन्य यूजर ने लिखा, “फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सिंपल और स्टाइलिश एक्ट्रेस”।
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा इंडिया के नामचीन सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को पियरे एंजिनीक्स अवॉर्ड से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में सम्मानित करने वाली हैं। आपको बता दें कि संतोष सिवन के साथ प्रीति फिल्म ‘दिल से’ में काम कर चुकी हैं और वह जल्द ही उनके साथ लाहौर 1947 में काम करेंगी, जिसमें सनी देओल (Sunny Deol) मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।