यूपी: ममता ने OBC का हक मारकर मुस्लिमों को दिया, लखनऊ में बोले राजस्थान के सीएम भजनलाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता केवल तुष्टिकरण में लगे हैं। गुरुवार को भाजपा राज्य मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने मुस्लिमों की 118 जातियों को ओबीसी में शामिल कर उन्हें आरक्षण दे दिया था। वे ओबीसी का हक मारकर मुस्लिमों को दे रही हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट ने उसे खारिज किया, मगर ममता मानने को तैयार नहीं हैं।
भजन लाल शर्मा ने कहा कि देश तुष्टिकरण नहीं संविधान से चलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा ओबीसी, दलित और आदिवासियों का आरक्षण कभी प्रभावित नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता मोदी और योगी सरकार के काम पर मुहर लगा रही है। यहां दो युवराजों की जोड़ी पूरी तरह फेल हो गई है। चार जून को भाजपा 400 पार होगी।