पैपराजी को देख पापा कपिल शर्मा को डांटने लगी बेटी अनायरा, देंखे वीडियो…

एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा अब अपना जादू ओटीटी की दुनिया में बिखेर रहे हैं। अभिनेता पिछले डेढ़ महीने से ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) को लेकर दर्शकों के बीच छाए हुए हैं। अब तक कपिल के शो में कई सेलेब्स आ चुके हैं। हालिया, एपिसोड में जाने-माने विदेशी सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) नजर आए थे।

इन दिनों कपिल अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं। ऐसे में कॉमेडियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल की बेटी अनायरा का गुस्सा देखने को मिल रहा है।

‘आपने बोला था फोटोज क्लिक नहीं करेंगे’

कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  अपने काम के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी पूरा वक्त देते हैं। वह पूरी तरह से फैमिली मैन हैं। हाल में ही उन्हें परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। इस वीडियो में सबसे ज्यादा किसी गिन्नी और कपिल की लाडली अनायरा ने खींच लिया, जब उन्होंने पापा को डांट लगाई।

https://x.com/Tahirjasus/status/1793151490904961456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1793151490904961456%7Ctwgr%5Eddb63cf1164d4d05c89229b6b6b28a75473e1b3e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Ftv-kapil-sharma-and-ginni-chatrath-daughter-gets-angry-at-mumbai-airport-video-viral-23722840.html

दरअसल, हुआ यूं कि कपिल शर्मा देर रात पत्नी गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। ऐसे में वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और तस्वीरें क्लिक करवाने को कहा और ये बात नन्हीं अनायरा को पसंद नहीं आई। तो उन्होंने पापा कपिल शर्मा को अपने क्यूट अंदाज में सबके सामने डांट लगा दी और बोलीं-  ‘पापा, आपने बोला था फोटोज क्लिक नहीं करेंगे तो ये क्या है। इतना सुनकर कपिल और गिन्नी समेत सभी पैपराजी जोर से हंसने लगे।

फैंस कर रहे हैं कमेंट्स

इसके बाद जब गिन्नी चतरथ ने अनायरा से पैपराजी को बाय और गुड नाइट बोलने को कहा तो वह न तो मुस्कुराई और ना ही कुछ जवाब दिय।  अब इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। अनायरा का ये क्यूट अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, बच्चे मन के सच्चे। बहुत क्यूज। दूसरे यूजर ने लिखा, कपिल की पोल खोल दी। तीसरे यूजर ने लिखा, ये छोटा पैक बड़ा धमाका है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker