घर के दरवाजे पर ही मासूम की पानी टंकी में डूबने से मौत

वाराणसी में चोलापुर थाना क्षेत्र हाजीपुर मौज (दीमितवा) बेला गोदाम में बुधवार को एक साल का मासूम घर के दरवाजे के पास बने सबमर्सिबल पंप के दो फीट गहरे पानी की टंकी में लुढ़क गया और उसकी मौत हो गई। परिजन जब बच्चे को ढूंढते हुए पानी टंकी के पास पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हाजीपुर निवासी सतीश यादव के घर के सामने सबमर्सिबल पंप है। पंप के लिए घर के बाहर सीमेंट की पानी टंकी बनवाई गई है। इसमें पानी इकट्ठा करके उसका इस्तेमाल घरेलू काम और पास में खेत की सिंचाई के लिए करते हैं। सतीश का एक साल का पुत्र नमन था। वह सुबह खेल रहा था। बाकी परिजन घर के काम में व्यस्त थे। नमन खेलते खेलते टंकी के पास पहुंचा, उसमें लुढ़क गया। इधर परिजन घटना से अनजान थे।

जब नमन कहीं नहीं दिखा तो उसे ढूंढने लगे। पानी टंकी के पास गए तो उसमें डूबा नजर आया। परिजनों ने निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर चोलापुर पुलिस पहुंची। घटना की जानकारी ली। पिता सतीश यादव दिल्ली में रहकर काम करता है। सूचना पर घर के लिए निकल गया। नमन सतीश का इकलौता पुत्र था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker