नोएडा में CNG पंप पर झगड़े के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानिए पूरा मामला

नोएडा के एक सीएनजी स्टेशन पर झगड़े के बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लाइन तोड़कर सीएनजी भरवाने का विरोध करने पर डंडे से उसे इतना पीटा गया कि जान ही चली गई। लोनी के रिश्तल गांव के रहने वाला युवक घर का इकलौता चिराग था। उसकी हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में खेड़ा चौगानपुर में सीएनजी पंप सोमवार को यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, अमन पुत्र राम कुमार अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए यहां आया था। तभी लाइन में लगने को लेकर अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय से विवाद हो गया। अजय अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया। पिटाई से अमन बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

मृतक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुकदमे में नामजद आरोपी अजय निवासी खैरपुर गुर्जर और उसके साथी ऋषभ पुत्र दिनेश निवासी खेड़ा चौगानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अजय की कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार में वह खून लगा डंडा भी बरामद किया गया जिससे अमन की हत्या की गई। पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश भी चल रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker