Infinix GT 20 Pro और GT Book गेमिंग डिवाइस की हो रही एंट्री, इस दिन होगा लॉन्च

इनफिनिक्स अपने ग्राहकों के लिए नए गेमिंग प्रोडक्ट्स लाने जा रहा है। इनफिनिक्स अपने भारतीय ग्राहकों के लिए GT Verse series में नए गैजेट ला रहा है।

इनफिनिक्स अपने ग्राहकों के लिए Infinix GT 20 Pro और GT Book ला रहा है। इन प्रोडक्ट्स को इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है।

कंपनी ने जारी किया ऑफिशियल टीजर

कंपनी ने एक ऑफिशियल टीजर के सात अपकमिंग गेमिंग फोन और लैपटॉप को लेकर एलान किया है। गेमर्स के लिए कंपनी नया फोन और लैपटॉप 21 मई को लॉन्च कर रही है।

Infinix GT 20 Pro को कंपनी भारत से पहले Saudi Arabia में ला चुकी है। इस फोन को कंपनी 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले और FHD+ और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ लेकर आई थी।

किन खूबियों के साथ आ रहा फोन (संभावित)

  • Infinix GT 20 Pro फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट के साथ ला सकती है।
  • इस गेमिंग फोन को 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।
  • इनफिनिक्स फोन 5000mAh बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा सकता है।
  • इनफिनिक्स फोन Android 14 OS based HiOS 14 custom skin out of the box के साथ लाया जा सकता है।
  • Infinix GT 20 Pro को कंपनी 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ ला सकती है।

Infinix GT Book को कंपनी ने बीते महीने ही टीज किया था। इस लैपटॉप को भारत में लाया जा रहा है। इस गेमिंग लैपटॉप को Nvidia के साथ पार्टनरशिप के साथ लाया जा रहा है।

Infinix GT Book की बात करें तो इस गेमिंग लैपटॉप को Intel Core i9-13900H चिप और RTX 4060 जीपीयू के साथ लाया जा रहा है।

यह लैपटॉप 16 इंच 120Hz डिस्प्ले और RGB keyboard के साथ लाया जा रहा है। लैपटॉप Cyber Mecha डिजाइन, Mecha Bar के साथ कस्टमाइजेबल RGB lighting के साथ लाया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker