अमित शाह का AAP पर कसा तंज, कुल 22 सीट लड़ रहे और बिजली बिल पूरे देश के माफ करेंगे
होम मिनिस्टर अमित शाह ने आम आदमी पार्टी की ओर से किए जा रहे कैंपेन ‘केजरीवाल की गारंटी’ पर तंज कसा है। अमित शाह ने कहा कि मजे की बात देखिए कि जो पार्टी कुल 22 सीटों पर चुनाव ही लड़ रही है, उसने पूरे देश के लोगों के बिजली बिल माफ करने का वादा कर दिया है। अमित शाह ने कहा, ‘आखिर आम आदमी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है? कुल 22। आपको सरकार बनाने के लिए 270 सीटों की जरूरत होती है। आप गारंटी क्या दे रहे हैं? आप 22 सीटों पर लड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि पूरे देश के लोगों के बिजली माफ कर देंगे। यह कैसी बात है।’
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में 10 गारंटी का ऐलान किया था। शराब घोटाला केस में जेल से जमानत पर छूटने के बाद अरविंद केजरीवाल कैंएपेन में जुटे हैं। उन्होंने दिल्ली में ही प्रचार के दौरान ऐलान किया कि INDIA अलायंस की सरकार बनी तो अग्निवीर स्कीम को समाप्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा चीन के कब्जे में गई जमीन को वापस लिया जाएगा। यही नहीं हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी। अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य का वादा किया है और पूरे देश में 24 घंटे मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया है। इसी को लेकर अमित शाह ने करारा तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि आखिर एक पार्टी जो महज 22 सीटों पर ही उतरी है, वह कैसे पूरे देश में बिजली बिल माफ करने का वादा कर सकती है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि INDIA अलायंस की सत्ता बनी तो अग्निवीर स्कीम भी खत्म कर दी जाएगी। केजरीवाल ने अपनी गारंटी में एक ऐलान यह भी किया है कि एमएसपी लागू किया जाएगा और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा भी मिलेगा। अमित शाह ने कहा कि ऐसे कई स्टंट पिछले चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने किए थे, लेकिन जीत सिर्फ एक पर ही मिली थी।
अरविंद केजरीवाल की ओर से एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाने पर भी अमित शाह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘यदि केजरीवाल ऐसा आरोप लगाते हैं तो यह गलत है। उन्होंने खुद 9 बार समन को नहीं माना। इसके बाद जब चुनाव से पहले उन्हें अरेस्ट कर लिया गया तो अब रो रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को बेल नहीं मिली है बल्कि यह अंतरिम राहत है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद उन्होंने बेल की अर्जी डाली।