व्यापार में बढ़ोतरी चाहते हैं तो मासिक दुर्गाष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

हिंदू धर्म में हर माह कई व्रत और त्योहार आते हैं, जिनका विशेष पौराणिक महत्व है। हर माह की अष्टमी तिथि को दुर्गा देवी की विशेष पूजा की जाती है। वैशाख माह की 15 मई को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, शुभ मुहूर्त में यदि विधि-विधान से मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा की जाती है तो जातकों को सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके अलावा व्यापार व नौकरी में भी सफलता प्राप्त होती है।

मासिक दुर्गाष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त

पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, मासिक दुर्गा अष्टमी तिथि तिथि का आरंभ 15 मई को बुधवार को सुबह 04.19 बजे होगी। वहीं दुर्गाष्टमी तिथि का समापन 16 मई, गुरुवार को सुबह 06.22 बजे होगा। उदया तिथि के अनुसार, मासिक दुर्गाष्टमी व्रत 15 मई को रखा जाना चाहिए।

ऐसे करें देवी दुर्गा की पूजा

  • मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सूर्योदय से पहले उठें।
  • स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें और व्रत का संकल्प लें।
  • पूजा स्थल पर चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें। मां दुर्गा को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।
  • माता रानी को लाल चुनरी, लाल रंग का पुष्प जरूर अर्पित करें।
  • पूजा के बाद घी का दीपक जलाकर आरती करें।
  • मंत्र, दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
  • मां दुर्गा को फल और खीर सहित अन्य भोग लगाएं व प्रसाद वितरण करें।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker