MP: बस में आग लगने से जली थी चार मतदान केंद्रों की EVM, पढ़ें पूरी खबर…
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई विकासखंड में मंगलवार देर रात मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही एक बस में आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि मतदान कर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, वे मतदान सामग्री नहीं निकाल पाए।
पुनर्मतदान की सिफारिश
आग इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार केंद्रों की ईवीएम और वीवीपैट जल गई, जबकि दो केंद्रों की सुरक्षित हैं। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पुनर्मतदान की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट भेज दी है। आयोग के निर्देश के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।
बस के गियर बॉक्स में लगी थी आग
मालूम हो कि इससे पहले घटना की जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी गई। बस में आग लगने की सूचना मिलने पर मुलताई और बैतूल से दमकल वाहन मौके पर रवाना किए गए। कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के बारे में बताया गया है कि बस के गियर बॉक्स में अचानक आग लगी। आग भड़कते ही सभी कर्मचारी जैसे तैसे जान बचाकर बाहर निकले।