I.N.D.I.A को वोट देने का मतलब भारत की आस्था के साथ खिलवाड़: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान कहा कि मैनपुरी भी इस बार परिवर्तन की राह पर चल रहा है। सपा और कांग्रेस का ये गठबंधन भारत को एक बार फिर से गुलामी की ओर धकेलने की साजिश का हिस्सा है।
दिलचस्प नजर आ रहा मैनपुरी का चुनाव
बता दें, मैनपुरी लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है। इस सीट पर यादव परिवार की ओर से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने मंत्री व स्थानीय विधायक जयवीर सिंह पर दांव लगाया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूर्व विधायक शिव प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मुकाबला और रोचक कर दिया है।