मध्य प्रदेश के भिंड में राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, जानिए क्या कहा…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के भिंड में चुनावी को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, अगर वो चुनाव जीते तो इस किताब (संविधान को) को फाड़कर फेंक देंगे। साथ ही उन्होंने अडानी-अम्बानी को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा- मैं आपका हूं, वो उनके हैं। इसके अलावा अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि पीएम ने सेना का अपमान किया है।

राहुल ने संविधान के लिए कहा- ये मामूली किताब नहीं है। आजादी के बाद किसानों, गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, आदिवासियों को जो भी कुछ मिला है इस किताब के कारण मिला है। अब प्रधानमंत्री ने, अमित शाह ने और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि अगर वो चुनाव जीतेंगे तो वो इस किताब (संविधान को) को फाड़कर फेंक देंगे।

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी चाहती है कि ये किताब फेंक दी जाए और देश को 20-25 अरबपति चलाएं। हिंदुस्तान में पब्लिक सेक्टर बना, गरीबों को आरक्षण मिला, सेना में आपकी भर्ती होती है, पेंशन मिलती है, सारे के सारे अधिकार इस किताब से मिलते हैं। दुनिया में कोई शक्ति नहीं है जो इसको बदल सके। ये हिंदुस्तान के लोगों की आत्मा है। कांग्रेस और अम्बेडकर ने, हिंदुस्तान की जनता ने मिलकर लड़ाई की और से संविधान बनाया। इसको ऐसे मिटने नहीं देंगे।’

राहुल बोले, ‘ये मामूली चुनाव नहीं है। इस चुनाव में दो विचारधाराओं की टक्कर है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है, जो संविधान को बचाने की कोशिश कर रहा है। आजादी के बाद से देश में जो भी प्रगति हुई है, जो भी गरीबों को मिला है, चाहे वो मनरेगा हो, जमीन अधिकरण बिल हो, सफेद क्रांति हो, जमीन का हक हो,  सब गायब हो जाएगा।’

‘आपके सारे काम आरक्षण के खिलाफ’

उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए पूछा, ‘भाजपा कहती है कि वो आरक्षण के खिलाफ नहीं है। तो अगर आप आरक्षण के खिलाफ नहीं हो तो पब्लिक सेक्टर को क्यों प्राइवेटाइज कर रहे हैं, आप रेलव का क्यों निजीकरण कर रहे हैं, आप अग्निवीर योजना क्यों लेकर आए? आप ठेकेदारी प्रथा को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं? ये सब के सब काम आरक्षण के खिलाफ हैं।’

‘मोदी जी ने अमीरों का 16 लाख करोड़ माफ किया’

राहुल ने कहा, ‘आप अरबपतियों का कर्जा माफ करते हो। 16 लाख करोड़ रुपया, 22-25 लोगों का कर्जा नरेंद्र मोदी जी ने माफ किया है। मैं पूछता हूं नरेंद्र मोदी जी ने कितने किसानों का, कितने मजदूरों का, कितने छोटे दुकानदारों का, कितने बेरोजगारों का कर्जा माफ किया है?’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप 25 साल के लिए हर साल हिन्दुस्तान के हर किसान का कर्जा माफ करोगे तो 16 लाख करोड़ रुपए बनते हैं। इतना कर्जा मोदी जी ने सिर्फ 22-25 लोगों का माफ किया है। आज देश के 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है।’

‘राम मंदिर के उद्गाटन में सिर्फ अमीरों को बुलाया’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘बीजेपी के मित्र 22 लोग हैं। नरेंद्र मोदी से उनसे मिलते हैं। राम मंदिर के उद्घाटन में वे सारे वहां बैठे थे। आपने वहां किसी गरीब को देखा। वहां हजारों करोड़ वाले लोग थे। वहां, बॉलीवुड वाले थे, क्रिकेट टीम थी मगर एक किसान नहीं दिखा। दो-तीन अरबपतियों को सारा का सारा धन दिया जाता है। रेलवे देखो अडाणी, सोलर पावर देखो अडाणी। किसान जानता है, हमारे जेब से पैसा निकालने की कोशिश हो रही है। आज हिंदुस्तान में 45 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हर युवा ये बात जानता है। सबसे ज्यादा महंगाई आज है।’

‘मैं आपका हूं और वे उनके हैं’

आगे राहुल ने कहा, ‘हम मनरेगा लेकर आए तो मीडिया ने कहा था देखो गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं, जबकि हमने मजदूरी के लिए पैसा दिया था। ये लोग अडानी को बिना मजदूरी बिना कुछ किए लाखों करोड़ रुपए देते हैं तो कहते हैं देखो-देखो विकास हो रहा है। लेकिन हमने मन बना लिया है, मोदी सरकार ने 10 साल में इन अमीरों को जितना पैसा दिया है, उतना हम आप लोगों को देंगे।’ उन्होंने जनता से पूछा, ‘आपने नरेंद्र मोदी जी की अडानी और अम्बानी जी के साथ फोटो तो देखी होगी ना… सूट में मोदी जी , अडानी जी, अम्बानी जी राम मंदिर में,  मगर कभी नरेंद्र मोदी जी के मुंह से आपने कभी अडानी या अम्बानी शब्द कभी सुना, नहीं सुना होगा। मेरी फोटो देखी है क्या आपने कभी उनके साथ..लेकिन मेरे मुंह से अडानी का नाम सुनते रहते हैं। यही फर्क है। मैं आपका हूं.. वे उनके हैं।’

‘मोदीजी ने सेना का अपमान किया’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ’30 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। हम 6 महीने में आपके हवाले कर देंगे। सेना में युवा जाते हैं। सबसे ज्यादा भिंड से। मोदी जी ने दो तरह के जवान बना दिए। एक को कैंटीन और अच्छी सैलरी मिलेगी। दूसरा जिसे ये नहीं मिलेंगे। एक को जवान दूसरे को अग्निवीर कहते हैं। आप सोचिए दो लोगों को युद्ध में भेज रहे हो, एक से कह रहे हो आपको कुछ हुआ तो हम आपके परिवार की रक्षा करेंगे। और दूसरे जवान से कह रहे हैं, आपको कुछ हुआ तो कोई पेंशन और मदद नहीं मिलेगी। शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा। मोदी जी ने सेना का अपमान किया है।’

आगे उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार बनी तो हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा। साल में 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। हर महीने 8500 रुपए महीने की 1 तारीख को सरकार आपके खाते में डालेगी। अरबपतियों के बेटे अपने पिता की कंपनियों में अप्रेंटशिप करते हैं, उनको पैसा मिलता है। ये उनको कंपनी में डालने का मौका होता है। हमारी सरकार दुनिया की पहली सरकार होगी जो हर ग्रेजुएट को ये अधिकार देने जा रही है। आप सरकार से एक साल की गारंटी की नौकरी मांग सकते हो।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker