सीएम केजरीवाल और आतिशी की मुलाकात हुई रद्द, तिहाड़ जेल अधिकारी ने बताया सच

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रशासन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी के बीच प्रस्तावित मुलाकात आखिरी समय में रद्द करने का आरोप लगाया। उन्होंने बुधवार को कहा कि ‘यहां तक कि ब्रिटिश काल में भी इस तरह का व्यवहार देखने को नहीं मिलता था।’ अब इसे लेकर जेल प्रशासन के अधिकारी ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी को सीएम केजरीवाल से मुलाकात के लिए अलग-अलग तारीख दी गई थीं।

जेल अधिकारी ने कहा, ‘भारद्वाज को बुधवार को सीएम से मिलना था, जबकि आतिशी को उनसे 29 अप्रैल को मिलना था। यही कारण है कि बुधवार को केवल भारद्वाज को मिलने की इजाजत दी गई।’ अधिकारी ने आगे कहा, ‘स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री, सौरभ भारद्वाज एवं आतिशी को आज सीएम से मिलना था, लेकिन कल ऐन वक्त पर आतिशी की मुलाकात रद्द नहीं की गई। उन्होंने सभी नियमों के बाद अनुमति के लिए आवेदन किया।’

वहीं सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और शिक्षा मंत्री आतिशी को तिहाड़ में मुख्यमंत्री से मिलना था। लेकिन आखिरी समय में उनकी बैठक रद्द कर दी गई। सिंह ने कहा, ‘आतिशी की मुलाकात रद्द होने के बाद, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक को भारद्वाज के साथ जाना था, लेकिन आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे उन्हें सूचित किया गया कि उनकी मुलाकात भी रद्द कर दी गई है।’ उन्होंने कहा, ‘आज आप मुख्यमंत्री की… शिक्षा मंत्री के साथ बैठक रद्द कर रहे हैं… आप पहले ही उनसे मेरी बैठक रद्द कर चुके हैं… कल आप उन्हें अपनी पत्नी से मिलने से रोक देंगे… ऐसा ब्रिटिश शासन में भी नहीं था… यह तानाशाही नहीं है तो क्या है यह?’ 

भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले हमें इंसुलिन के लिए लड़ना पड़ता था…हमें हर चीज के लिए अदालत क्यों जाना पड़ता है? केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? सीएम की हत्या की गहरी साजिश रची जा रही है…’ इसी बीच, सीएम से मुलाकात के बाद भारद्वाज ने कहा, ‘मैं उनके साथ करीब आधे घंटे तक डिस्कशन कर सका… वह खिड़की के शीशे के एक तरफ बैठे थे और मैं दूसरी तरफ बैठा था…’ 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker