कोयल किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – कच्चा आलू खाने से क्या फायदा है?
जवाब 1 – कच्चे आलू में मौजूद कुछ एंजाइम, विटामिन सी और स्टार्च त्वचा के टिसूज को पोषण देने का काम कर सकते हैं.
सवाल 2 – किस देश के लोग बर्फ के घरों में रहते है?
जवाब 2 – उत्तर ध्रुव क्षेत्र के लोग बर्फ के घरों में रहते है.
सवाल 3 – भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
जवाब 3 – भारत का सबसे अमीर शहर मुंबई है.
सवाल 4 – भारत में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब 4 – भारत में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन जम्मू कश्मीर में होता है.
सवाल 5 – दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है?
जवाब 5 – दुनिया में सबसे महंगा खून केकड़ा का होता है.
सवाल 6 – कोयल किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
जवाब 6 – कोयल झारखंड की राजकीय पक्षी है.
सवाल 7 – कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
जवाब 7 – काशीफल की सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है.