रेडमी का कौन सा टैबलेट है आपके लिए बेहतर, जानिए डिटेल…

जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने बीते मंगलवार को अपने लेटेस्ट टैबलेट Redmi Pad SE को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस टैब में आपको 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 8000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा ये क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिप, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और 8GB तक रैम के साथ आता है।

मगर क्या आप जानते हैं कि ये कंपनी के 2022 में लॉन्च Redmi Pad से कितना बेहतर है। आपको बता दें कि इस डिवाइस में 10.61 इंच का डिस्प्ले और 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यहां हम आपको इन दोनों डिवाइस के खास फीचर्स के बारे में बताते हुए इसकी तुलना करेंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Redmi Pad SE vs Redmi Pad कीमत

  • सबसे पहले इन डिवाइस की कीमत की बात करेंगे। अगर हम Redmi Pad SE के बारे में बताए तो इसके 4GB+128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये, 6GB+128GB की कीमत 13,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
  • इस डिवाइस को भारत में ग्रेफाइट ग्रे, लैवेंडर पर्पल और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • Redmi Pad को भी तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा रहा है। इसके 3GB+64GB मॉडल की कीमत 12999 रुपये, 4GB+128GB की कीमत 12999 रुपये और 6GB+128GB की कीमत 14999 रुपये तय की गई है।
  • इस डिवाइस को ग्रेफाइट ग्रे, मिंट ग्रीन और मूनलाइट सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है।

Redmi Pad SE vs Redmi Pad स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंसRedmi Pad SERedmi Pad
डिस्प्ले 11 इंच डिस्प्ले10.61 इंच डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 90Hz90Hz 
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर
बैटरी8000mAh8000mAh 
रैम4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+ 128GB3GB+64GB, 4GB+128GB और  6GB+128GB
कैमरा8MP सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर8MP का बैक कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा
साउंड डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकरDolby Atmos साउंड के साथ क्वाड स्पीकर्स
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker