PSEB 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, इस तरह करें चेक…

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो भी छात्र इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे, वे कल से आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा 13 फरवरी से 05 मार्च तक एक ही पाली में – सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 3 लाख छात्र शामिल हुए थे। सभी छात्र कल, यानी 19 अप्रैल से अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

97 फीसदी छात्र पास

इस वर्ष 10वीं कक्षा में 97 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। लुधियाना की अदिति ने टॉप किया है। बोर्ड की तरफ से राज्य का पास प्रतिशत और मेरिट सूची जारी की गई है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम शुक्रवार सुबह ही देख पाएंगे।

PSEB 10th Result 2024 Toppers: लड़कियां रहीं टॉपर

पहले तीन स्थानों पर लड़कियां रही हैं। लुधियाना के स्कूल तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमलापुरी की अदिति ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इसी स्कूल की अलीशा शर्मा रही। तीसरे स्थान पर बाबा बकाला की करमनप्रीत कौर रहीं।

PSEB 10th Result 2024: ग्रामीण क्षेत्रों का बेहतर प्रदर्शन

इस वर्ष दसवीं में 98.11 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 रहा। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का परिणाम 97.58 फीसदी रहा। यह अर्बन एरिया के 96.60 फीसदी से अधिक है। पिछले साल दसवीं का परिणाम 97.54 फीसदी रहा था।

बोर्ड के सचिव अविकेश गुप्ता ने बताया कि नतीजे जारी कर दिए गए हैं। पीएसईबी गुरुवार को सिर्फ नतीजे घोषित करेगा। करीब एक हफ्ते के बाद डीएमसी डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।  

PSEB 10th Result 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

कल यानी, शुक्रवार को रिजल्ट लिंक एक्टिव होने पर नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करके छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे:

  • आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in खोलें और रिजल्ट पेज पर जाएं।
  • कक्षा 10वीं का परिणाम खोलें।
  • रिजल्ट विंडो खुल जाएगी।
  • अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें।
  • सबमिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें।

इस तरीके से भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट

डिजीलॉकर के माध्यम से पीएसईबी कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स अपनाएं:

  • डिजिलॉकर वेबसाइट तक पहुंचने के लिए digilocker.gov.in पर जाएं। 
  • एक बार जब आप एप्लिकेशन पर सफलतापूर्वक एक खाता बना लें, तो अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें। 
  • ‘शिक्षा’ अनुभाग के भीतर, पीएसईबी ढूंढें और सिलेक्ट करें। 
  • यहां से, पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम 2024 की श्रेणी पर जाएं। 
  • अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

छात्रों को शुरू में जो ऑनलाइन मार्कशीट या स्कोरकार्ड मिलेगा, वह अनंतिम होगा। बाद में उन्हें अपने संबंधित स्कूलों से अंकों का मूल विवरण एकत्र करना होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker