भारत में एंट्री के लिए तैयार है Redmi Pad Pro, जानिए कीमत और फीचर्स…

Xiaomi अपने कस्टमर्स के लिए एक नया डिवाइस लाने की तैयारी में है। आपको बता दें कि हाल ही में इस ब्रांड ने चीन में एक लॉन्च इवेंट के दौरान Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन के साथ Redmi Pad Pro को भी लॉन्च किया है।

यह कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है , जो हाई-रिजॉल्यूशन वाले बड़े डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट जैसे कई खास फीचर्स दिए गए है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

भारत में लॉन्च होगा Redmi Pad Pro 5G

  • हाल ही में रेडमी ने इस डिवाइस को चीन में लॉन्च किया है। ये एक 5G डिवाइस है, जिसमें पॉवरफुल चिपसेट मिलता है। आपको बता दें कि Xiaomi ने Redmi Pad Pro में सेलुलर कनेक्टिविटी नहीं दी गई है।
  • अब मीडिया रिपोर्ट में पता चला हैकि ब्रांड जल्द ही Redmi Pad Pro के 5G मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। Redmi Pad Pro 5G का कोडनेम ‘ruan’ है और यह नॉन-5G वेरिएंट के समान ही है।
  • Redmi Pad Pro 5G तीन मॉडलों -24074RPD2G, 24074RPD2I, और 24074RPD2C में लॉन्च होगा। इन मॉडलों के Xiaomi MIX FOLD 4 और Redmi K70 Ultra जैसे डिवाइस के साथ सबसे पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है।
  • रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 5G टैबलेट POCO ब्रांडिंग के तहत भारत सहित वैश्विक बाजार में भी आएगा। Redmi Pad Pro को ग्लोबल बाजार में POCO Pad कहा जाएगा।
  • Redmi Pad Pro 5G में ई-सिम सपोर्ट भी होगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स को कॉल करने या डेटा का उपयोग करने के लिए डिवाइस के अंदर फिजिकल सिम कार्ड डालने की जरूरत नहीं होगी।

मिलेंगे खास फीचर्स

  • इस डिवाइस में 2.5K रेजोल्यूशन के साथ 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिलता है।
  • इसके अलावा यह डॉल्बी विजन कंटेंच का सपोर्ट करता है और एक स्टाइलस पेन के साथ काम करता है।
  • कैमरा की बात करें तो टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
  • टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और डुअल माइक्रोफोन के साथ क्वाड स्पीकर भी हैं।
  • प्रोसेसर की बात करेम तो यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • बैटरी की बात करें तो इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker