अमेरिका: हवा में अचानक टूटकर गिरने लगा विमान का इंजन कवर, FAA मामले की करेगा जांच 

अमेरिका के डेनवर में उस वक्त एक प्लेन हादसे का शिकार हो गया जब वह डेनवर से ह्यूस्टन जा रही थी। इस हादसे के पीछे का कारण हवा में अचानक इंजन कवर का टूटना बताया जा रहा है। यह हादसा साउथवेस्ट एयरलाइंस के बोइंग 737-800 में हुआ। इंजन का कवर जैसे ही हवा में गिरा वह विमान के विंग फ्लैप से टकरा गया।

अभी तक इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ह्यूस्टन जा रहा यह विमान रविवार को डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लौट आया। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बोइंग 737-800 का इंजन कवर गिरने और विंग फ्लैप से टकराने के मामले की जांच शुरू कर दी है।

FAA करेगा इस मामले की जांच 

एफएए ने बयान में कहा कि वह इस मामले की जांच करेगा। रिकॉर्ड किए गए एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑडियो में, पायलटों में से एक ने कहा कि कई यात्रियों और फ्लाइट अटेंडेंट ने विंग पर कुछ जोर से टकराने की आवाज सुनी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker