अंजलि अरोड़ा के साथ अफेयर की खबरों पर एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा…
एल्विश यादव पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में हैं। काफी समय से विवाद में रहने के बाद अब एल्विश एक शो में नजर आने वाले हैं जिसका नाम है प्लेग्राउंड। एल्विश इस शो का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब एल्विश ने अपनी लाइफ पर बात की। उन्होंने अपने पिता को अपना बड़ा सपोर्ट बताया है। इसके अलावा उन्होंने अंजलि अरोड़ा के साथ अफेयर की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।
अंजलि के साथ अफेयर की खबरों पर बोले
एल्विश ने कहा, ‘अंजलि की शादी होने वाली है। उसका रिश्ता क्यों खराब कर रहे हो यार। उसका बॉयफ्रेंड है और अभी रिंग पहनाते हुए उसने फोटो भी शेयर की थी। हमारा नाम मत जोड़ो। हम अपने-अपने में खुश हैं।’
पिता हैं अच्छे दोस्त
उनसे फिर पूछा गया कि आपकी लाइफ में कौन ऐसा दोस्त है जो हमेशा उनके साथ रहेगा और उनका सपोर्ट करेगा। इस पर एल्विश ने कहा, ‘मेरे पापा को मैंने देखा है स्ट्रगल करते हुए। वह मुझे बहुत प्यार करते हैं और ऐसे दोस्त हैं जो कभी मेरा साथ नहीं छोड़ेंगे। मेरा बाकी परिवार और करीबी दोस्त भी मेरे साथ हमेशा रहेंगे।’
एल्विश से जब उनकी मां के बारे में पूछा कि जेल से निकलने के बाद जब वह अपनी मां से मिले तो उनका क्या रिएक्शन था। इस पर वह बोले, ‘मम्मी से जब मैं मिला तो इमोशनल मोमेंट था। मां इतने दिन अपने बच्चे से दूर रहीं तो किसको बुरा नहीं लगता। खैर अब सब सही है।’
एल्विश से फिर पूछा गया कि बेबिका ने हाल ही में ट्वीट किया कि उनके पिता ने बिग बॉस ओटीटी 2 में भविष्यवाणी की थी कि वह मुश्किल में फंसेंगे और ऐसा हुआ तो इस पर आपका क्या कहना है। उन्होंने कहा, ‘पता नहीं भविष्यवाणी की थी या नहीं, लेकिन उन्होंने कुछ तो कहा था अजीब सा जो मुझे लगा था गलत बोला है। मैंने बेबिका की स्टोरी नहीं देखी, लेकिन उनके पिता हां अच्छे इंसान हैं। देखो कुछ तो हैं वो नहीं तो ऐसे नहीं उन्हें बिग बॉस में बुलाया जाए। उन्होंने पहले ही बोला था कि मैं जीतने वाला हूं।’