कोटकपूरा में छोटा हाथी और ट्रोले के बीच जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत, इतने घायल

कोटकपूरा-मोगा रोड पर गांव पंजगराई खुर्द के निकट शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे टाटा एस (छोटा हाथी) व ट्रोले की टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल कोटकपूरा व गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल फरीदकोट में चल रहा है।

नगाहां में माथा टेकने गए थे श्रद्धालु

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव मराड़ कलां निवासी लगभग 15 व्यक्ति बच्चों सहित बाघा पुराना के गांव नगाहां स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए गए थे। वहां से माथा टेकने के पश्चात वे रात के लगभग दो बजे जब लौट रहे थे तो पंजगराईं खुर्द के नजदीक कोटकपूरा की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान

टक्कर इतनी गंभीर थी कि टाटा एस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर घायल हैं। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय सुखदेव सिंह, 22 वर्षीय लवप्रीत, 36 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुरेश कुमार, दीपक कुमार तथा 35 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुखचैन सिंह के रूप में हुई है।

ट्रोले की रफ्तार थी काफी तेज

इस दौरान मृतक महिला के पति सुरेश कुमार ने कहा कि माथा टेककर वापिस लौटते समय यह हादसा पेश आया। उन्होंने कहा कि ट्राले की रफ्तार बहुत तेज थी और वे अपनी साइड पर आ रहे थे। ट्राले की जबरदस्त टक्कर होने के कारण उनके परिवार उजड़ गए। उन्होंने पुलिस से ट्राला चालक के खिलाफ कार्रवाई तथा उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की। उधर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker