यूपी: अनाथ बताकर तीन बच्चों की मां ने इंजीनियर से की शादी, 12 लाख रुपये की ठगी
कानपुर के बजरिया निवासी इंजीनियर को युवती ने अविवाहित और अनाथ बताकर प्रेमजाल में फंसाया और शादी कर ली। आरोपितों ने अपने और गिरोह के सदस्यों के खाते में 12 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। इतना ही नहीं शादी के करीब चार साल बाद गहने, नगदी, एसी व कार समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गई। शक होने पर इंजीनियर ने खोजबीन शुरू की तो वह पहले से विवाहित निकली। उसके तीन बच्चे भी हैं। बजरिया निवासी शानू सोनकर इंजीनियर हैं। वह निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।
2018 में उनकी मुलाकात औरैया के बिधूना ऊसराहार निवासी श्रेया उर्फ प्रीति दुबे से हुई थी। तब वह घर-घर सामान बेचने का काम करती थी। बातचीत में उसने खुद को अविवाहित और अनाथ बताया। नवंबर 2019 में शानू ने उससे शादी कर ली। आरोप है कि कुछ समय में आरोपिता ने लगभग 7.50 लाख खाते में ट्रांसफर करा लिये। वह गणेश, शिवम, विनय जिन्हें वह अपने रिश्तेदार बताती थी उनको भी करीब 3.50 लाख ट्रांसफर कराये। इसके बाद लगभग 1.50 लाख रुपये भाई दुर्गेश, मयंक, पिता अरुण, मां कुसुम, बहन प्रियंका, बहनोई पुनीत को दिलवाया।
गिरोह चलाकर कर रही धोखाधड़ी
शानू ने बताया जानकारी की तो पता चला कि वह पूर्व में इन्द्रगढ़ कन्नौज निवासी अनुज पाण्डेय से शादी कर चुकी है उसके तीन बच्चे भी हैं। 17 अगस्त 2023 को औरैया निवासी पंकज सेंगर उर्फ अमित कुमार को बुलाकर गाड़ी, जेवर,एसी व 85 हजार रुपये नगदी लेकर चली गई। पता चला कि वह कल्याणपुर के नानकारी में पंकज सेंगर उर्फ अमित के साथ रह रही है। आरोप है कि महिला गिरोह चलाकर ठगी करती है। बजरिया थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया श्रेया उर्फ प्रीती समेत 8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।