चेन्नई सुपर किंग्स को झटका, पर्पल कैप होल्डर अगले मैच से हो सकते है बाहर, जानिए वजह…

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 में अपने चौथे मैच से पहले एक झटका लगा है। टीम का प्रमुख गेंदबाज और आईपीएल 2024 के पर्पल कैप होल्डर मुस्तफिजुर रहमान अगले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। इतना ही नहीं, वे आईपीएल 2024 के बाकी बचे पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। उनको कोई चोट नहीं लगी, बल्कि एक अन्य समस्या के कारण वे बांग्लादेश लौट गए हैं और उनकी वापसी कब होगी, इसके बारे में कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। 

मुस्तफिजुर रहमान घर चले गए हैं और ऐसे में संभावना है कि 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद यानी एसआरएच के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच के लिए वे उपलब्ध नहीं होंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो मुस्तफिजुर रहमान वीजा संबंधी समस्या के कारण बांग्लादेश लौटे हैं। यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनको वीजा चाहिए। इसी को समस्या को सुलझाने के लिए वे बांग्लादेश लौटे हैं।  

इस साल टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ-साथ यूएसए के पास भी है। मुस्तफिजुर अपने अमेरिकी वीजा के लिए बायोमेट्रिक्स प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बांग्लादेश गए हैं। बायोमेट्रिक्स प्रक्रिया को पूरा करने के बाद भी वे भारत नहीं आ पाएंगे, क्योंकि पासपोर्ट वापस करने से पहले एक वेटिंग पीरियड से उनको गुजरना होगा। इस दौरान वह अपने देश में ही रहेंगे। अगर ऐसा होता है तो वे चेन्नई के लिए एक से ज्यादा मैच मिस करेंगे। 

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मुस्तफिजुर के बायोमेट्रिक्स के लिए अपॉइंटमेंट 4 अप्रैल को शेड्यूल है। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच 5 अप्रैल को हैदराबाद में है तो वे इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। सीएसके का अगला मैच 8 अप्रैल को घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ है। अगर अमेरिकी वीजा प्रक्रिया में और देरी हुई तो मुस्तफिजुर इस मैच से भी चूक सकते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

हालांकि, आईपीएल 2024 से उनके बाहर होने को लेकर चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि वे आईपीएल 2024 में 30 अप्रैल तक खेल सकते हैं। इसके बाद उनको जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है, जो मई में खेली जाएगी। ऐसे में शायद उनको आईपीएल से हाथ धोना पड़ सकता है। अप्रैल में चेन्नई की टीम 6 मुकाबले खेलने वाली है। इनमें से कितने मुकाबलों के लिए वे उपलब्ध रहेंगे, ये देखने वाली बात होगी। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker