WhatsApp प्राइवेट चैट पर लगेगा अब पक्का ताला, लिंक्ड डिवाइस में भी एंटर करना होगा सीक्रेट कोड
मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल प्राइवेट चैट के लिए करते हैं तो चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे।
लॉक्ड चैट को फोन का पासवर्ड एंटर करने के साथ आसानी न खोला जाए इसके लिए कंपनी सीक्रेट कोड की सुविधा पेश करती है। हालांकि, अभी तक वॉट्सऐप में प्राइमरी डिवाइस तक ही यह सुविधा मिलती आई है।
इसी कड़ी में बहुत जल्द प्राइवेट चैट को वॉट्सऐप लिंक्ड डिवाइस में भी सुरक्षित रख पाएंगे।
लिंक्ड डिवाइस में भी सुरक्षित रहेगी प्राइवेट चैट
दरअसल, वॉट्सऐप के हर अपडेट को लेकर जानकारी देने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप यूजर के लिए बहुत जल्द वॉट्सऐप लिंक्ड डिवाइस पर भी प्राइवेट चैट को सुरक्षित रखने की सुविधा पेश होने वाली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही वॉट्सऐप लिंक्ड डिवाइस में प्राइवेट चैट को ओपन करने की कोशिश की जाएगी, स्क्रीन पर सीक्रेट कोड को लेकर एक प्रॉम्प्ट नजर आने लगेगा।
इस प्रॉम्प्ट में यूजर को सीक्रेट कोड सेट अप करने की सलाह दी जाएगी। इस सीक्रेट कोड को पहले प्राइमरी डिवाइस में सेटअप करना होगा, इसके बाद ही लिंक्ड डिवाइस में कोड की जानकारी के साथ चैट ओपन होगी।
कौन-से यूजर्स कर सकते हैं फीचर का इस्तेमाल
वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर को एंड्रॉइड बीटा अपडेट वर्जन 2.24.8.4 में देखा गया है। यह अपडेट बीटा यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।
बता दें, वॉट्सऐप के इस फीचर पर अभी काम चल रहा है। ऐसे में इस नए फीचर को स्टेबल वर्जन के लिए आने वाले समय में लाए जाने की उम्मीद है।