एल्विश यादव को अनफॉलो करने की मनीषा रानी ने बताई वजह, जानिए क्या कहा…
एल्विश यादव किसी न किसी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में आ जाते हैं। अब एल्विश, मनीषा रानी के साथ उनके बॉन्ड को लेकर सुर्खियों में हैं। एल्विश ने हाल ही में बताया कि मनीषा ने उन्हें सबसे पहले इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया था। इसके बाद से फैंस मनीषा रानी से बार-बार पूछ रहे थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। अब मनीषा ने इस पर अपनी बात रख दी है। मनीषा ने वीडियो शेयर किया है और बताया कि किस वजह से उनकी दोस्ती में दरार आई है।
क्यों किया अनफॉलो
मनीषा ने कहा, ‘हां ये सच है मैंने एल्विश को अनफॉलो किया और इसकी वजह यह है कि एक बार एल्विश के दोस्त लवकेश कटारिया मेरे पास एक डील लेकर आए थे। हमें साथ में कोलैब्रेट करना था और मैं मान गई। लेकिन एल्विश ने कवर फोटो में अपना और अक्षय कुमार का फोटो लगाया। तो जब हमारा कोलैब्रेशन था तो मेरी फोटो भी आनी चाहिए थी। मैंने अपनी टीम से कहा कि कटारिया से बात करो तब कटारिया ने कहा कि एल्विश अभी फ्लाइट में है तो बाद में हम वो फोटो हटा देंगे।’
वह बोलीं, ‘इसके बाद उनकी तरफ से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ तो फिर दोबारा कटारिया से पूछा गया तो एल्विश ने फिर बात की और कहा क्या दिक्कत है बताओ। अभी कवर फोटो तो चेंज नहीं होगा। मनीषा को बोलो कि जब वो ऐसे अगली बार करेगी तो तब वह अपनी फैमिली की फोटो डाल सकती है।’
दोस्त के साथ फोटो शेयर करने में दिक्कत
मनीषा ने आगे कहा कि ऐसा नहीं होता है कि मैं अगर एल्विश और अभिषेक के साथ कोलैब्रेशन करूंगी तो उनके साथ फोटोज शेयर करूंगी न ना कि शाहिद कपूर के साथ फोटो शेयर करूंगी। अरे कवर फोटो तो 100 बार चेंज कर सकते हैं, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। अब मुझे लगा कि वह वैसे तो इंटरव्यूज में बहुत बोलते हैं कि मनीषा मेरी दोस्त है। हम अच्छे दोस्त हैं तो फिर दोस्त के साथ कवर फोटो लगाने में क्या दिक्कत है।
सेल्फ रिस्पेक्ट जरूरी
मनीषा ने आखिर में कहा, ‘मैंने फिर अगले दिन और रात तक इंतजार किया कि क्या पता उसे अपनी गलती महसूस हो और वो कवर फोटो बदल दे, लेकिन उसने नहीं किया तो मैंने उसे अनफॉलो कर दिया। उसका ईगो बड़ा है तो मेरे लिए भी मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट चाहिए। मुझे दिखावा नहीं चाहिए, मुझे रिएलिटी देखनी है। मैं एल्विशा फैंस से यही कहूंगी कि एल्विशा का एंड हो गया है।’