पाकिस्तान में आधी रात में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.5 दर्ज हुई तीव्रता…
पाकिस्तान में बुधवार की आधी रात को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे गहरी नींद में सो रहे लोगों की नींद खुल गई और घरों से बाहर आ गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह 2:57 बजे पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। वहीं, भूकंप से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है
हालांकि भूकंप के झटकों का भारत में कितना असर हुआ है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।