छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, देंखे लिस्ट…

मुख्य निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तारीखों का एलान कर दिया है। 18वीं लोकसभा चुनाव का आयोजन सात चरणों में किया जाएगा। 

पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का चुनाव 07 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा। इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी। 

इन 11 सीटों पर होगी वोटिंग

बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा। राज्य में 11 लोकसभा सीटों मतदान होंगे। इनमें बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है।

आपके क्षेत्र में कब होगी वोटिंग

लोकसभा सीटचरण तारीख
बस्तर (Bastar)पहला चरण19 अप्रैल
राजनांदगांव (Rajnandgaon)दूसरा चरण26 अप्रैल
महासमुंद (Mahasamund)दूसरा चरण26 अप्रैल
कांकेर (Kanker)दूसरा चरण26 अप्रैल
सरगुजा (Surguja)तीसरा चरण7 मई
रायगढ़ (Raigarh)तीसरा चरण7 मई
जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa)तीसरा चरण7 मई
कोरबा (Korba)तीसरा चरण7 मई
बिलासपुर (Bilaspur)तीसरा चरण7 मई
दुर्ग (Durg)तीसरा चरण7 मई
रायपुर (Raipur)तीसरा चरण7 मई
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker