पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, राज कुमार चब्बेवाल ने पार्टी से दिया इस्तीफा, AAP का थमा हाथ
पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य के कांग्रेस विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी है। वहीं चब्बेवाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस से नाराज थे चब्बेवाल
डॉ. राजकुमार चब्बेवाल महालपुर से कांग्रेस के विधायक हैं और अभी पिछले हफ्ते ही उनकी विधानसभा में मुख्यमंत्री के साथ झड़प भी हो गई थी। वह मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेसी विधायकों को सांगली डालकर बांधने वाली टिप्पणी से क्षुब्ध थे और अगले दिन खुद भी सांगली लेकर विधानसभा पहुंचे थे।
चब्बेवाल ने एक अलग से पत्र लिखकर कांग्रेस की प्राइमरी सदस्यता से भी नाता तोड़ दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस के प्रधान को भेज दिया है।