जाह्नवी कपूर को बर्थ डे पर मेकर्स ने दिया तोहफा, साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ नई फिल्म का किया ऐलान
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का आज बर्थ डे है। इस खास मौके पर उन्हें फैंस और फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से ढेर सारी विशेज मिली हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस के चाहने वाले इस स्पेशल डे पर उनके किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के इंतजार में हैं। फैंस की ये विश पूरी करते हुए मेकर्स ने उनकी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है।
बॉलीवुड में कई बड़े बैनर की फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस और डायलॉग डिलिवरी से लोगों का एंटरटेनमेंट करने वालीं जाह्नवी अब साउथ में पांव पसारने के लिए तैयार हैं। जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) के साथ ‘देवरा’ में उनकी एंट्री पक्की हो चुकी है। इसके कुछ क्लिप्स भी सामने आए हैं। इस फिल्म के अलावा एक्ट्रेस की झोली में साउथ की एक और बड़ी फिल्म आ चुकी है। एक्ट्रेस के बर्थ डे पर मेकर्स ने राम चरण (Ram Charan) के साथ उनकी फिल्म कन्फर्म की है।