Samsung का सस्ता Galaxy F15 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत…
सैमसंग के Galaxy F15 5G को लेकर आखिरकार यूजर्स का इंतजार खत्म हो ही गया। कंपनी ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है।
मालूम हो कि सैमसंग के इस फोन को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है। कंपनी का यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर टीज किया जा रहा था। आइए जल्दी से फोन के फीचर्स पर एक नजर डाल लें-
Galaxy F15 5G के फीचर्स
प्रोसेसर- सैमसंग का नया फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- कंपनी ने नए फोन को बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 6.5 इंच Full HD+ sAmoled Display के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज- सैमसंग का यह फोन दो वेरिएंट में लाया गया है। फोन 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
बैटरी-Galaxy F15 5G फोन को कंपनी 2 दिन चलने वाली बड़ी बैटरी के साथ लाई है। फोन 6000mAh बैटरी के साथ लाया गया है।
कैमरा- Galaxy F15 5G फोन डुअल कैमरा सेटअप 50MP+5MP और 13MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
अपडेट- कंपनी इस फोन को 4 साल के ओएस और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश कर रही है।
Galaxy F15 5G की कीमत
सैमसंग के नए फोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। टॉप वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है।
Smartphone वेरिएंट | कीमत | डिस्काउंट के बाद कीमत |
4GB रैम+128GB स्टोरेज | 12,999 रुपये | 11,999 रुपये |
6GB रैम+128GB स्टोरेज | 14,499 रुपये | 13,499 रुपये |
कंपनी अपने ग्राहकों को फोन पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। ग्राहकों को कंपनी की ओर से 1000 रुपये का Bank Cashback or Upgrade Bonus दिया जा रहा है।
फोन की अर्ली सेल कब है
सैमसंग के नए फोन की अर्ली सेल आज ही लाइव हो रही है। ग्राहक आज शाम 7 बजे से सेल में इस फोन की खरीदारी कर सकते हैं।