वो कौन सा देश है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
जवाब 1 – पूरी दुनिया में केवल नॉर्वे वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है।
सवाल 2 – बताएं वह क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?
जवाब 2 – दरअसल, वो चीज है जूते-चप्पल, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं और कहने में भी शर्माते हैं।
सवाल 3 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर विश्व का सबसे सुरक्षित देश कौन सा है?
जवाब 3 – बता दें कि दुनिया का सबसे सुरक्षित देश आइसलैंड है। इस देश की कोई आर्मी भी नहीं है।
सवाल 4 – बताएं आखिर दिल्ली से पहले भारत की राजधानी क्या थी?
जवाब 4 – बता दें कि दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कलकत्ता थी।
सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर वह कौन सा देश है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है?
जवाब 5 – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भूटान वो देश है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है।
सवाल 6 – बताएं आखिर दुनिया में वो कौन सा इकलौता देश है, जिसकी 3 Capital हैं ?
जवाब 6 – दरअसल, उस देश का नाम है साउथ अफ्रीका । बता दें साउथ अफ्रीका की तीन राजधानियां है, जिनका नाम है प्रिटोरिया , केप टाउन और ब्लोमफोन्टेन हैं।
सवाल 7 – वो कौन-सा जानवर है, जिसके तीन पलकें होती हैं?
जवाब 7 – ऊंट इकलौता ऐसा जानवर है, जिसकी तीन पलकें होती हैं।