यूपी: बागपत में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे से महज 200 मीटर की दूरी पर प्राेपर्टी डीलर को कार्यालय में बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया है? इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।
ग्राम नौरोजपुर गुर्जर निवासी प्रापर्टी डीलर यूसुफ विधूड़ी का ग्राम खुब्बीपुर निवाड़ा में नौरोजपुर गुर्जर संपर्क मार्ग पर कार्यालय है। वह बुधवार सुबह कार्यालय पर पहुंचे थे। करीब नौ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर उनके एक गोली माथे व दो सीने में मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे बाइक से फरार हो गए। घटना से सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हुई।
एसपी ने कहा, जल्द राजफाश होगा
एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी जांच पड़ताल की। एसपी का कहना है कि पीड़ित स्वजन की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर शीघ्र घटना का राजफाश किया जाएगा।