बिहार: RJD विधायक के घर ईडी की छापेमारी, तेजस्वी यादव ने कही यह बात
जमीन के बदले नौकरी और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू परिवार और उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह-सुबह ईडी ने भोजपुर जिले के अगिआंव में राजद विधायक किरण देवी के आवास पर रेड कर दी। छापेमारी पर अब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।
‘भाजपा के लोग घबराए हुए हैं’
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें ऐसी छापेमारी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जब भी ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स छापेमारी करती है तो आप समझ जाओ कि भाजपा के लोग घबराए हुई हैं और हम लोग अच्छा काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने ईडी की छापेमारी को पूरी तरह से पॉलिटिकल करार दिया।
‘इसमें कोई राजनीति नहीं है’
तेजस्वी यादव के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का भी बयान आया। उन्होंने कहा कि RJD के विधायक के यहां जो छापेमारी चल रही है वह एजेंसी का काम है। प्रसाद ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है, ना ही इसे राजनीतिक दृष्टि से देखने की जरूरत है।