यान निकोल लॉफ्टी ईटन ने T20I का सबसे तेज शतक लगाकर तोड़ा रिकॉर्ड

नेपाल ट्राई नेशन टी20आई सीरीज का आगाज आज से हो गया है, जहां पहला मैच नामीबिया और नेपाल के बीच किर्तीपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामिबिया की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। नामीबिया की टीम की तरफ से मलन करुगर और जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक मजबूती दिलाई।

यान निकोल लॉफ्टी ईटन (Jan Nicol Loftie Eaton) ने टी20I का सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी शतक जमाया। इस शतक के बाद टी20 क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक तितर-बितर हुई।

Jan Nicol Loftie ने जड़ा टी20I का सबसे तेज शतक

दरअसल, नेपाल के कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 में 34 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाया था, लेकिन अब यह शतक यान निकोल लॉफ्टी ईटन (Jan Nichol Loftie) ने तोड़ डाला है। निकोल लॉफ्टी ईटन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी जमाई। 33 गेंदों का सामना करते हुए यान ने शतक जड़कर टी20 क्रिकेट का इतिहास ही पलट डाला।

कुशल मल्ला के बाद तीसरे नंबर पर डेविड मिलर का नाम है, जिन्होंने साल 2017 में 35 गेंदों पर यह कारनामा किया था। भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम ही है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर यह कारनामा किया था।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

1. यान निकोल लॉफ्टी – 33 गेंदों पर शतक जमाया (2024)

2.कुशल मल्ला- 34 गेंदों पर शतक जमाया (2023)

3. डेविड मिलर- 35 गेंदों पर शतक जमाया (2017)

4.रोहित शर्मा- 35 गेंदों पर शतक जमाया (2017)

पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया की टीम ने 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। टीम की तरफ से मलन करुगर ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। उनके अलावा यान यान निकोल लॉफ्टी ईटन ने 101 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को यह स्कोर खड़ा करने में अहम मदद की। इस तरह नेपाल की टीम को मैच जीतने के लिए 207 रन का लक्ष्य मिला है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker