DRDO में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी आकर्षक सैलरी

एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (ASL), हैदराबाद के तहत ग्रेजुएट, तकनीशियन (डिप्लोमा) और ट्रेड (ITI) समेत विभिन्न अपरेंटिस के पदों पर बहाली की जा रही है. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. DRDO के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 80 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए कैंडिडेट्स रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 15 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं. जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं, वे सबसे पहले इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

पदों का विवरण:-
ग्रेजुएट अपरेंटिस- 15 पद
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस- 10 पद
ट्रेड (ITI) अपरेंटिस- 65 पद

आवश्यक योग्यता:-
ग्रेजुएट अपरेंटिस- कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास संबंधित ट्रेड/विषयों में डिग्री होनी चाहिए.
तकनीशियन (डिप्लोमा) -कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड/विषयों में डिप्लोमा होना चाहिए.
ट्रेड (ITI) अपरेंटिस-कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड/विषयों में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

डीआरडीओ में चयन होने पर मिलने वाले स्टाइपेंड:-
कैंडिडेट्स जिनका चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें संगठन द्वारा तय मानदंडों के मुताबिक स्टाइपेंड दिया जाएगा.
ग्रेजुएट अपरेंटिस – 9000 रुपये
तकनीशियन (डिप्लोमा) – 8000 रुपये
ट्रेड (ITI) अपरेंटिस – 7000 रुपये
DRDO Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों पर नौकरी करने के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे अपना विधिवत भरा हुआ फॉर्म और संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ निदेशक, एडवांस्ड सिस्टम प्रयोगशाला (एएसएल), कंचनबाग, पीओ, हैदराबाद-500058 के पते पर भेजना होगा.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker