छत्तीसगढ़: बीमा राशि पाने के लिए नानी को सांप से कटवा कर नाती ने उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीमा की एक करोड़ रुपये की राशि के लिए नाती ने रिश्ते का कत्ल कर दिया।
बता दें कि पहले नाती ने अपनी नानी का बीमा कराया था। इसके बाद राशि पाने के लिए उसने अपनी नानी को सांप से कटवाया और उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, नाती ने एक करोड़ के लिए सांप से कटवाकर नानी को मौत के घाट उतार दिया। कांकेर पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया है। साथ ही आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।