कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, जानें क्या कहा…
मुंबई यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, लेकिन उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जमकर प्रशंसा की और उन्हें अपने पिता समान बताया। साथ ही बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशाना सिद्दीकी राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसने जमकर सुर्खियां बटोरी।
जीशान सिद्दीकी ने क्या कुछ कहा?
सिद्दीकी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के एक करीबी व्यक्ति ने उनसे मिलने के लिए 10 किलो वजन कम करने को कहा था। उन्होंने कहा,
मेरे साथ भारत जोड़ो यात्रा में जो कुछ हुआ है… राहुल गांधी अच्छे नेता हैं, अपना काम कर रहे हैं… मल्लिकार्जुन खरगे जी मेरे पिता समान हैं, पर वरिष्ठ नेता होने के बावजूद उनके हाथ बंधे हुए हैं, वो कभी-कभी कुछ चीजें नहीं कर पा रहे हैं।
सिद्दीकी ने राहुल की टीम को बताया भ्रष्टाचारी
सिद्दीकी ने कहा कि राहुल गांधी की टीम तो पार्टी को खत्म करती जा रही है, ऐसा लगता है कि वह सामने वाली पार्टी से सुपाड़ी ले ली है कि हम पार्टी को खत्म कर देंगे। उनके आस-पास के लोग कैसे बात करते हैं… मुझे भारत जोड़ो यात्रा में जब मैं चल रहा था तो मुझे हटाया गया है। उन्होंने कहा,
उनके एक करीबी व्यक्ति ने तो मुझे यह कहा था कि पहले 10 किलो कम कर फिर राहुल गांधी से मिलवाऊंगा। अरे मैं तुम्हारे विधायक हूं… मुंबई यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष हूं, तुम किसी को बॉडी शेमिंग कर रहे हो। मैं फिर भी चल रहा हूं ना? क्या मैं तुम्हारा खाता हूं।
सिद्दीकी ने वायनाड सांसद की टीम को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि राहुल तो अपना काम अच्छे से कर रहे हैं, मगर वह नहीं समझ पा रहे हैं कि उनके लोग बहुत असभ्य हैं।