सुहानी भटनागर के माता-पिता से मिले अमीर खान, तस्वीर आई सामने…
जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) का हाल ही में निधन हो गया। मात्र 19 साल की उम्र में सुहानी डर्मेटोमायोसाइटिस नामक बीमारी से जंग हार गईं और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस के निधन ने ‘दंगल’ की कास्ट को हिलाकर रख दिया था।
सुहानी भटनागर के निधन से अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) भी दंग रह गए थे। उन्होंने अभिनेत्री के निधन पर शोक जताया था और अब वह उनकी फैमिली से मिलने भी पहुंचे। आमिर ने सुहानी के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।
सुहानी के परिवार से मिले आमिर खान
आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म ‘दंगल’ में जूनियर बबीता फोगाट की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर के अचानक निधन ने अभिनेता को अंदर से हिला दिया था। सुहानी के निधन पर हैरानगी जाहिर करने के बाद अभिनेता फरीदाबाद उनकी फैमिली से मिलने पहुंचे और ‘दंगल गर्ल’ को खोने का दर्द बयां किया। आमिर की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वह सुहानी के फ्रेम के पास खड़े होकर उनकी फैमिली के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।
आमिर खान की फोटो पर फैंस का रिएक्शन
आमिर खान की ये तस्वीर कई लोगों को पसंद नहीं आ रही है, इसकी वजह फोटो में उनका मुस्कुराना है। तस्वीर में आमिर और सुहानी की मां मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। यह तस्वीर देख लोग अभिनेता पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग आमिर को डिफेंड भी कर रहे हैं।
सुहानी के निधन पर क्या बोले थे आमिर खान?
सुहानी के निधन की खबर ने आमिर खान को झकझोर कर रख दिया था। जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर अपना दर्द बयां किया था। अभिनेता ने कहा था, “हमें अपनी सुहानी के निधन की खबर जान बहुत दुख हुआ। उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार को मेरी संवेदना है। वह बहुत टैलेंटेड और टीम प्लेयर थीं। सुहानी के बिना दंगल अधूरी होती। सुहानी तुम हमेशा हमारे दिल का सितारा रहोगी।”