बिहार: गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति में धांधली का आरोप, राजभवन ने कुलपति से मांगी रिपोर्ट

राजभवन ने टीएमबीयू में दो महीने पहले वोकेशनल कोर्स के गेस्ट फैकल्टी की हुई बहाली की रिपोर्ट मांगी है। अभ्यर्थी सुदर्शन कुमार ने राजभवन से शिकायत की थी कि नियुक्ति में धांधली हुई है। आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया।

राजभवन के ओएसडी लीगल महावीर प्रसाद शर्मा ने कुलपति को पत्र भेजकर तीन दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है। सुदर्शन कुमार ने शिकायत की थी कि किस विभाग में कितनी सीटें हैं, इसकी जानकारी विश्वविद्यालय ने नहीं दी। बहाली के लिए विज्ञापन भी सही तरीके से नहीं निकाला गया।

‘चयन में नहीं किया गया रोस्टर का पालन’

इसी के साथ, यह तय नहीं हो पाया कि गेस्ट फैकल्टी के चयन का आधार क्या था। चयन में आरक्षण रोस्टर का भी पालन नहीं किया गया। बहाली गेस्ट फैकल्टी के रूप में होनी थी, लेकिन कुछ शिक्षक विजिटिंग फैकल्टी के रूप में रख लिए गए।

सुदर्शन कुमार ने यह शिकायत भी की थी कि विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिकारियों के स्वजनों को चयन में प्राथमिकता दी गई।

बता दें कि इसी तरह के आरोप विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. गिरिजेश नंदन कुमार ने भी लगाए थे। इसी वजह से इंटरव्यू हो जाने के बाद लंबे समय तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker