सरगुजा में 8वीं कक्षा की छात्रा ने पंखे से लटका कर की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आठवीं कक्षा की छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा आठ की 14 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली है।
घर में लटका मिला छात्रा का शव
थाना प्रभारी अश्विनी सिंह ने कहा कि नाबालिग छात्रा का शव रविवार देर रात गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन घर में पंखे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी।
एक महीने के अंदर यह दूसरी घटना
अधिकारी ने कहा कि पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि 6 फरवरी को इसी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा छह की एक छात्रा का शव उसके घर में कमरे की छत से लटका हुआ मिला था। आरोप है कि शिक्षक द्वारा उत्पीड़न के बाद उसने आत्महत्या की थी।
छात्रा के कमरे से बरामद हुआ था सुसाइड नोट
छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था। सुसाइड नोट में छात्रा ने एक शिक्षक पर कथित तौर से उसे परेशान करने का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी शिक्षक को भारतीय दंड संहिता की धारा 305 के तहत गिरफ्तार कर लिया था।