ये हैं कम कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, देंखे लिस्ट…

जब हमें स्मार्टफोन खरीदना होता है तो हमारे सामने अनेकों विकल्प आ जाते हैं। जो कई बार कन्फ्यूजन की स्थिति भी बना देते हैं। इस लेख में हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं जो कम बजट रेंज में शानदार फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं। लिस्ट में पोको और रिलयमी सहित कई कंपनियों के फोन शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

POCO M6 Pro 5G

Poco M6 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.79 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है। आउट ऑफ द बॉक्स यह एंड्रॉइड 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है और 2 प्रमुख OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी इसमें मिलते हैं।

Redmi 13C

इस फोन में 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 600x 720 पिक्सल है, साथ में 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट मिलता है। यह बजट स्मार्टफोन 8GB तक रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के सपोर्ट के साथ पेश किया जाता है।

Realme C53

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोन में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Lava Blaze 5G

घरेलू कंपनी लावा के द्वारा भी किफायती प्राइस रेंज में लावा ब्लेज 5G पेश किया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा डिस्प्ले एक फ्लैट एज डिजाइन है और वॉटर ड्रॉप-नॉच के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC चिपसेट दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker