मोतिहारी बार्डर चौक सिकटा में 640 टन चाइनीज लहसुन बरामद, स्वास्थ्य के लिए खतरनाक
सीमा शुल्क, आयुक्तालय ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोतिहारी बार्डर चौक सिकटा में 640 टन चाइनीज लहसुन बरामद किया। सीमा शुल्क निवारण आयुक्त डा. यशोवर्धन पाठक के निर्देश पर मोतिहारी प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त रोहित खरे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
भारत में प्रतिबंधित है चाइनीज लहसुन (Chinese Garlic)
बताया जाता है कि नेपाल से आठ ट्रैक्टर के माध्यम से भारतीय सीमा में लाए जा रहे 64 हजार किलोग्राम विदेशी चाइनीज लहसुन को एसएसबी के अधिकारियों के सहयोग से पकड़ा गया। इस लहसुन की कीमत एक करोड़ 34 लाख बतायी जा रही है। भारत सरकार की ओर से चाइनीज लहसुन का आयात पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
स्वास्थ्य के लिए जानलेवा है यह लहसुन
इसमें हानिकारक फंगस (एम्बेलिसिया एली) पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। आयुक्त डा. यशोवर्धन पाठक ने बताया कि तस्कर भारत-नेपाल की खुली सीमा का गलत उपयोग कर देश को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास करते हैं। इसे रोकने के लिए पटना कस्टम पूरी तरह सक्षम एवं मुस्तैद है।
इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसएसबी, पुलिस एवं अन्य सरकारी संस्थानों और सूचना देने वाले का भी समन्वय और सहयोग से इस तरह की गलत कार्यों को पूरी तरह से रोका जा सकता है।
350-400 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा लहसुन
वर्तमान में स्थानीय बाजार में लहसुन के दाम बढ़ने के कारण तस्कर सक्रिय हुए है। बाजार में अभी साढ़े तीन से चार सौ रुपये प्रति किलो तक लहसुन बिक रहा है। हालांकि कच्चा लहसुन व तैयार फसल के आने के कारण इसमें जल्द मंदी आने की उम्मीद की जा रही है। तेज बाजार भाव के कारण तस्कर चाइनीज लहसुन को मंगाकर आसानी से तीन सौ से साढ़े तीन सौ रुपये किलो तक बेच लेते है। इससे मुनाफा भी कमा लेते है।