वीकेंड के बाद ‘फाइटर’ की कमाई में आई गिरावट, जानिए अब तक का कलेक्शन…
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में दीपिका और ऋतिक की हॉट जोड़ी ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया है। फाइटर की कमाई के ग्राफ पर नजर डालें तो इसने इन 22 दिनों में काफी अप एंड डाउन देखें हैं। ऐसे में फाइनली ‘फाइटर’ अब दो सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। तो चलिए जानते हैं फिल्म ने गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है।
गुरुवार को फाइटर ने किया इनते बिजनेस
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 22.5 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था। वहीं, ठीक अगले दिन से इसकी कमाई बढ़ती नजर आई, लेकिन बाद दूसरे हफ्ते में ही इसका ग्राफ डाउन हो गया था। हालांकि, तीसरे हफ्ते में इसने गिरते-पड़ते 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। अब फिल्म का 22वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘फाइटर’ ने गुरुवार को 0.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 201.7 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकडें बेहतर होंगे।
डे वाइज देखें ‘फाइटर’ का कलेक्शन
पहला दिन: 22.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 39.5 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 27.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 29 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 8 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 7.5 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 6.5 करोड़ रुपये
आठवें दिन: 6 करोड़ रुपये
नवें दिन: 5.75 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 10.5 करोड़ रुपये
11वें दिन: 12.5 करोड़ रुपये
12वें दिन: 3.25 करोड़ रुपये
13वें दिन: 3.25 करोड़ रुपये
14वें दिन: 3 करोड़ रुपये
15वें दिन: 2.75 करोड़ रुपये
16वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये
17वें दिन: 3.65 करोड़ रुपये
18वें दिन: 4 करोड़ रुपये
19वें दिन: 1.15करोड़ रुपये
20वें दिन: 1.05 करोड़ रुपये
21वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये
22वें दिन: 0.9 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)