मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्राओं को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत नौ लोग जख्मी
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के एनएच 227 सिमराढी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्राओं को ले जा रही स्कोर्पियो की आमने-सामने की टक्कर बस के साथ हो गई। इसमें छात्राओं और चालक समेत नौ लोग घायल हुए हैं।
घायलों को आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल
जयनगर के प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र के लिए बासोपट्टी से छात्राओं को ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया है। जहां इलाज किया जा रहा है। सभी छात्राओं के स्वजन अस्पताल पहुंच गए हैं।